2 करोड़ से ज्यादा नगदी,चार पहिया वाहन,गांजा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार
सतना । कुख्यात गाँजा और शराब तस्कर जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल के भाई पिंटू उर्फ विपिन जायसवाल निवासी पोडी ने कल नागौद अदालत में किया सरेंडर,पुलिस अब तस्कर पिंटू को लेगी रिमांड पर।
उल्लेखनीय है तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने मैहर थाना इलाके में शॉर्ट एनकाउंटर में तस्कर जस्सा और उसके साथियों को 2 करोड़ से ज्यादा नगदी,चार पहिया वाहन,गांजा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में पाई थी सफलता।
सतना से राहुल कुमार नामदेव की रिपोर्ट