बड़नगर। बड़नगर पुलिस थाने पर यूं तो कंई थाना प्रभारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन बड़नगर में पहली बार महिला थाना प्रभारी के रुप में अर्चना नागर ने पदभार संभाला है। ज्ञात रहे कि नई थाना प्रभारी स्थानांतरण होकर उज्जैन जिले में पहुंची है जिन्हे थाने की कमान दी गई है।
थाना प्रभारी अर्चना नागर ने बताया कि वह पूर्व में भी उज्जैन जिले में पदस्थ रह चुकी और उज्जैन जिले के राघवी थाने में वर्ष 2003 मे थाना प्रभारी रह चुकी हैं। महिला थाना प्रभारी के रूप में बड़नगर में कई चुनौतियां थाना प्रभारी अर्चना नागर के सामने खड़ी है। अब देखना यह है कि वह किस तरह इन चुनौतियों का सामना करती हैं साथ ही बडनगर थाना प्रभारी रहे दिनेश प्रजापति का स्थानांतरण उज्जैन शहर के माधव नगर थाने में हो गया है।