शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह की लोगों को नोट बांटते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर जांच की मांग की है.
फोटो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा
अनूपपुर। शिवराज सरकार में मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे हैं. उनकी इस फोटो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान जारी है. जहां अब भाजपा के विधानसभा संभावित उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही रही है. जिसमें वे लोगों को नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं.
बिसाहूलाल सिंह की नोट बांटते हुए वायरल फोटो को देख कांग्रेस ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ओमकार सिंह ने इस फोटो को ट्वीटर पर शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने लिखा कि ‘आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रुपए बांटना कानूनी अपराध है. इस फोटो की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.’।।