सतना /मध्यप्रदेश
UHR थाना उंचेहरा के बाँधी मौहार में लकवा से ग्रस्त 65 वर्षीय बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत।
मृतक को अज्ञात बताया जा रहा था
खोजबीन करने के बाद बुजुर्ग की पहचान बाँधी मौहार के रूप में हुई
दोपहर 1 बजे तक मृतक को अज्ञात बताया जा रहा था लेकिन खोजबीन करने के बाद अब बुजुर्ग की पहचान बाँधी मौहार के रूप में हुई है।
खबर लगते ही इंचार्ज प्राभारी बृजेश सिंह के साथ सजंय सिंह घटना स्थल पहुचे ।
सतना से राहुल नामदेव की रिपोर्ट