अमरपाटन – देर रात चोरो ने सेंट्रल बैंक के एटीएम पर बोल दिया और एटीएम के अंदर तोड़फोड़ भी की , अमरपाटन पुलिस को आता देख भागे गए चोर , सीसी टीवी कैमरे की केबल भी काट दी और कैश ट्रे तोड़ने का किया प्रयास लेकिन सफल नहींं हो पाए, पुलिस ने मामला दर्ज कर लियाा है ।
आरोपियों की कर रही तलाश अमरपाटन पुलिस
सतना से राहुल नामदेव की रिपोर्ट