सतना : कर्मठ पत्रकार #संगठन की कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से #अध्यक्ष केशव तिवारी जी के अधोहस्ताक्षर राजेश केशरवानी ( रज़्जू भैया) को सतना जिले का व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, साथ ही उज्वल भविष्य की कामना के साथ जल्द जिले की कार्य समिति के विस्तार की अनुमति दी जाती है !