जबलपुर से आए नये साहब ने संभाला कार्यभार
सतना। कर्नाटक के बेल्लारी को अवैध उत्खनन में मात देने वाले विंध्य प्रदेश के सतना जिले की आवोहवा को खनिज माफियाओं ने खराब कर दिया है। जिला खनिज कार्यालय की भूमिका पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं। अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन का पूरा खेल जिला खनिज विभाग की मिलीभगत के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
सतना जिले में सबसे बड़ी चुनौती खनिज माफियाओं के तिलिस्म को तोड़ना है। शासन के आदेश पर जबलपुर आए बीरेंद्र सिंह ने शनिवार को जिला खनिज कार्यालय पहुंच कर अपना कार्य भार संभाल लिया है। सतना जिले के नये खनिज अधिकारी बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से मुलाकात के दौरान बताया कि इसके पूर्व वे छिंदवाड़ा और जबलपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिला खनिज अधिकारी को बताया गया कि बिरसिंहपुर, मझगवां, कोटर, मैहर, सिंहपुर सहित अन्य हिस्सों में अवैध उत्खनन सतना जिले की सबसे बड़ी समस्या है।
बहुत से स्थानों पर लीज दी गई है, यहां पर लीज से अधिक हिस्से पर उत्खनन के मामले भी सतना जिले में चौंकाने वाले हैं। जिला खनिज अधिकारी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व देने के साथ ही आवश्यक नियम कायदों का पालन जरुर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने आज ही प्रभार लिया है, अभी बहुत सी फाइल पुराने अधिकारी के पास है।